जो अमृत पीते हैं उन्हें देव
और,जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है,लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे, पतिदेव’ कहते हैं…करवा चौथ स्पेशल..।!
पूरा दिन है आज हमारा उपवास , पति आये जल्दी यही है आस ।,ना तोडना हमारी ये आस , क्योंकि आज है करवा चौथ , आज के दिन मत करना हमारा उपहास ।,दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल , आये तो संग लाये खुशियां हज़ार ।,हर साल हम मनाये ये त्यौहार ,भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ , दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल ।